123ArticleOnline Logo
Welcome to 123ArticleOnline.com!
ALL >> Education >> View Article

How To Become Ias?

Profile Picture
By Author: SAURABH MALL
Total Articles: 1
Comment this article
Facebook ShareTwitter ShareGoogle+ ShareTwitter Share

IAS कैसे बनें (IAS kaise bane) :भारतीय civil services की सबसे प्रतिष्ठित पद यानी IAS officer बनने का सपना आज हर युवा को रहता है। इस पद की गरिमा और शक्ति के आधार पर इसकी चयन प्रक्रिया भी काफी कठिन होती है, जिसे हासिल कर पाना हर किसी के बस की बात नहीं होती। इस पद पर वही विराजमान होते हैं जो कर्मठ, अनुशासित और अत्यंत बुद्धिमान होते हैं।

इस पोस्ट को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत और लगन की जरूरत होती है। civil services की यह सबसे बड़ी रैंक है। इस पोस्ट पर सेलेक्ट होना गर्व और गौरव की ...
... बात है। एक IAS officer देश के विकास के लिए government और administrative के साथ मिलकर काम करते हैं। आज हम यहां आपको इसी पद के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं, तो चलिए शुरू करते हैं –

Contents show
IAS कौन होते हैं? (IAS kise kahte hai)
IAS का full form इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (Indian administrative service) होता है, जिसे हिंदी में भारतीय प्रशासनिक सेवा का जाता है। यह civil service का सबसे ऊंचा पद होता है जिसके लिए केवल कर्मठ अभ्यर्थियों का ही चयन होता है।

किसी भी ऊंचे पद के लिए केवल IAS पद को ही वरीयता दी जाती है। चाहे वह जिले का अधिकारी हो या सरकार का सचिव तथा जिले में सुरक्षा के बात हो या देश स्तर पर डिफेंस सचिव की बात हो, हमेशा इन पदों के लिए एक्सपीरियंस IAS officer की ही नियुक्ति की जाती है।

IAS officer का चयन UPSC exam के द्वारा किया जाता है, जो exam में सबसे उत्तम रैंक हासिल करता है उन्हे ही IAS officer बनाया जाता है। ये कुछ वर्ष तक IAS की सेवा में नियुक्त रहते हैं लेकिन बाद में इन्हें कलेक्टर के रूप में नियुक्त कर दिया जाता है।

IAS बनने की पात्रता मापदंड (IAS Eligibility criteria)
civil services ने IAS officer बनने की कुछ पात्रता मापदंड तय की है, जिसके बारे में हर एक अभ्यर्थी को जानकारी होना बहुत जरूरी है। जिसके बारे में हम नीचे विस्तार से बात कर रहे हैं। जैसे –

शैक्षणिक योग्यता (Qualification quality)
वैसे अभ्यार्थी जो 12वीं पास करने के बाद किसी भी विषय से graduation की डिग्री प्राप्त की है, वे IAS officer बनने के लिए परीक्षा में बैठने योग्य है। यदि अभ्यार्थी डिस्टेंस एजुकेशन या डिस्टेंस कोर्स से भी graduation की डिग्री हासिल की है तब भी वह इस परीक्षा में बैठने के लिए योग्य है।

यदि अभ्यार्थी graduation के अंतिम वर्ष में है और उनका

रिजल्ट नहीं आया है, तब भी वे इस परीक्षा में बैठने के लिए योग्य है। वे इस परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं और सबसे जरूरी चीज इस परीक्षा में बैठने के लिए graduation के मार्क्स का कोई महत्व नहीं होता। यदि आप खराब अंकों के साथ केवल पास हुए हैं, तब भी आप इस परीक्षा में बैठने के लिए योग्य है।

आयु (Age Limit)
IAS officer बनने की Age limit अलग-अलग वर्गों के अनुसार रखी गई है। जिसके बारे में पता होना लोगों को बहुत जरूरी है। जैसे कि –

General कैटेगरी यानी कि सामान्य वर्ग से ताल्लुक रखने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष है और अधिकतम 32 वर्ष यानी कि 32 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोग इस परीक्षा के लिए योग्य नहीं है।
OBC कैटेगरी से ताल्लुक रखने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष है और अधिकतम आयु 35 वर्ष है।
ST/SC कैटेगरी के उम्मीदवार जिन्हें आरक्षित वर्ग कहा जाता है, उनकी एज लिमिट असीमित है यानी कि वे 21 वर्ष से लेकर 37 वर्ष या उससे अधिक वर्ष तक इस परीक्षा में बैठ सकते हैं।
Attempts
IAS officer बनने के लिए न केवल age limit तय की गई है बल्कि Attempt ही तय किए गए हैं। कैटेगरी के अनुसार परीक्षा कितनी बार देना है यह निर्धारित किया गया है। जिसके बारे में हम नीचे बता रहे। जैसे –

General यानी सामान्य वर्ग से ताल्लुक रखने वाले अभ्यार्थी कुल 6 बार UPSC exam दे सकते हैं।
OBC वर्ग से ताल्लुक रखने वाले अभ्यार्थी कुल 9 बार IAS officer बनने के लिए परीक्षा में बैठ सकते हैं।
ST/SC यानी कि आरक्षित वर्ग से ताल्लुक रखने वाले उम्मीदवारों के लिए Attempt की कोई सीमा नहीं है यानी कि वे unlimited यह परीक्षा दे सकते हैं।
IAS कैसे बनें? (IAS kaise bane)
https://www.hindi.bloggistan.com/ias-kaise-bane/

Total Views: 218Word Count: 697See All articles From Author

Add Comment

Education Articles

1. Az-104 For Absolute Beginners: Start Your Azure Journey Today
Author: Disha

2. Aima: Shaping Global Leaders With The Advanced Management Programme
Author: Aima Courses

3. 3d Game Design At Bennett University: A Path To A Creative Career
Author: Rohit Ridge

4. Why An Integrated Doctorate In Business Administration Is A Game-changer
Author: LSMT

5. Guaranteed Interviews & Pay-after-placement: A New Era Of Online Mba..
Author: University Guru

6. Notion Press Unveils 100-day Bookstore Challenge; In A First For India Will Build A Reader-first Mobile Bookstore From Scratch In 100-days
Author: Kishore

7. Best Microsoft Dynamics 365 Course In Hyderabad | D365 Training
Author: Hari

8. Friendship Day Celebration – Pyp Ia
Author: Ela Green School

9. Sgt University Admissions 2025: Step Towards Quality Education In Haryana
Author: Vidyavision

10. Top 5 Digital Marketing Institutes In Nagpur
Author: madhuri

11. Best Sap Cpi Course In Hyderabad | Sap Cpi Online Training
Author: gollakalyan

12. Guides, Mentors, Friends: Honouring The Heart Of Education: Teachers
Author: Harshad Valia International School

13. Generative Ai For Devops Training Bangalore | Ai For Devops
Author: Visualpath

14. Aima’s Post Graduate Diploma In Management: Your Path To Success
Author: Aima Courses

15. Why More Professionals Are Upskilling Through Advanced Diploma Programs ?
Author: IIBMS Institute

Login To Account
Login Email:
Password:
Forgot Password?
New User?
Sign Up Newsletter
Email Address: