123ArticleOnline Logo
Welcome to 123ArticleOnline.com!
ALL >> General >> View Article

What Is Share Market

Profile Picture
By Author: Bloggistan
Total Articles: 2
Comment this article
Facebook ShareTwitter ShareGoogle+ ShareTwitter Share

share market एक ऐसा platform है, जहां विभिन्न companies के share बेचे और खरीदे जाते हैं। जब आप किसी companies के share खरीदते हैं, तो इसका मतलब यह होता है कि आप कहीं ना कहीं उस company की हिस्सेदार बन गए हैं। ऐसे में जब company को भविष्य में profit होगा तो आपके द्वारा खरीदे गए share की कीमत में भी बढ़ोतरी होगी।

लेकिन यदि company को किसी वजह से लॉस होता है तो आपके द्वारा लगाए गए पैसे या खरीदे गए share की कीमत भी घट जाती है और कभी-कभी तो काफी ज्यादा नुकसान भी हो जाता है।

share market को ही stock market भी कहते हैं और stock ...
... की कीमत में आने वाले उतार चढ़ाव company की स्थिति पर निर्भर करती है यह एक ऐसा market है, जहां आप बहुत कम समय में बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हैं या तो अपने सारे पैसे डूबा भी सकते हैं।

हालाकि ऐसी सिचुएशन तब आती है जब companies के बिजनेस में उतार चढ़ाव आते हैं क्योंकि company को नुकसान होने से market में उस company के stocks या share की कीमत भी अपने आप घट जाती है।

इसलिए share market में पैसे लगाने से पहले share market को अच्छी तरह समझना बहुत जरूरी है, क्योंकि यहां कभी भी कुछ भी हो सकता है। यह एक trading platform है, जहां prediction के आधर पर ही investment किए जाते हैं।

Share Market Me Paise Kaise Invest Kare?
share market में पैसे invest करने के लिए सबसे पहले तो आपको share market की अच्छी तरह से नॉलेज होना बहुत जरूरी है ताकि आप सही जगह पैसे invest कर सके और दूसरी सबसे महत्वपूर्ण बात है कि, आपके पास demat account होना बहुत जरूरी है।

जी हाँ यदि आपके पास demat account नहीं होगा, तो आप share market में invest नहीं कर पाएंगे।

सबसे पहले तो आपको बता दें कि demat अकाउंट क्या होता है? तो demat account एक ऐसा अकाउंट है, जहां हम खरीदे हुए अपने share ्स स्टोर करके रखते हैं। दरअसल company के share खरीद और बिक्री का काम demat account के जरिए ही होता है।

यदि company को किसी तरह का profit होता है और आपके द्वारा लगाए गए share की कीमत बढ़ती है, तो उसका profit सीधे आपकी demat account में जाता है। जिसे बाद में आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

Share Market में account या demat account कैसे खोलें ?
अब आपको बता दें कि demat account बनाने के भी 2 तरीके होते हैं, पहला तरीका तो यह है, कि आप broker यानी किसी दलाल के माध्यम से अपना demat account खुलवा सकते हैं और दूसरा तरीका यह है कि आप ऑनलाइन अपना demat account खोल सकते हैं।

यदि आपके पास saving bank account है, तो आप उस से लिंक करके अपना demat account खोल सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे इसके लिए आपके पास saving bank account या internet banking होना बहुत जरूरी है।

https://www.hindi.bloggistan.com/share-market-kya-hai/

Total Views: 116Word Count: 472See All articles From Author

Add Comment

General Articles

1. Prestari Servicii De Curatenie In Asociatii De Propietari
Author: Daniel

2. Title: Hr Remedy India – Transforming Human Resource Management
Author: Sanjay gupta

3. Brand Identity Design Services: Building A Strong Foundation For Your Brand
Author: neetu jaiswal

4. Tourism Social Media Agency: Empowering Travel Brands In The Digital Age
Author: neetu jaiswal

5. Hindu Dharma And Buddha’s Dhamma – Same Or Different?
Author: Chaitanya Kumari

6. Ppc Marketing Services: Driving Business Growth With Precision
Author: neetu jaiswal

7. Hotel Seo Agency: How Expert Seo Services Can Boost Bookings And Visibility For Hotels
Author: neetu jaiswal

8. Website Development Services In Mumbai: Building Your Digital Future
Author: Neetu Jaiswal

9. A Comprehensive Guide To Social Media Marketing Packages In India
Author: Neetu Jaiswal

10. The Ultimate Guide To Choosing A Shopify Development Agency For Your E-commerce Success
Author: Neetu Jaiswal

11. Menlo # Studio Hinjewadi: Pune’s Smartest Living & Investment Destination
Author: Armaan

12. From Beginner To Expert: Your Learning Path At Cyber Pratibha
Author: jatin

13. Business Opportunities In The Flavored Water Industry
Author: COEQUAL INFOTECH PVT LTD

14. Stainless Steel 309 Sheets: High-performance Material For Extreme Environments
Author: Vikas Jain

15. Online Yoga Classes In Ahmedabad
Author: nirvikalpyoga

Login To Account
Login Email:
Password:
Forgot Password?
New User?
Sign Up Newsletter
Email Address: