ALL >> General >> View Article
Paisa Kamane Wala Game
आप क्या आप भी पैसे कमाने वाले गेम के बारे में जानना पसंद करेगा जहाँ पर रोजाना गेम खेलकर आसानी से पैसा कमा सकते है तो आप भी ऐसे गेम के बारे में जानना चाहते हैं आज के समय में युवा मोबाइल में गेम खेलते हैं और पैसे कमते है कई लोग बस समय बर्बाद करने के लिए खेलते है लेकिन कुछ लोग गेम खेल कर पैसा कमा कर अपने जेब खर्च लायक पैसे को कमा लेते हैं |
अगर आप भी गेम खेलकर पैसा कमाने वाला ऐप के बारे जानते हैं, तो चलिए अब हम आपको फ्री में पैसा कमाने ...
... वाला गेम के बारे में बताना शुरू करते हैं |
जैसे बीपीएल (BPL) में कार्ड गेम रम्मी , पोकर ,आदि कौशल गेम लूडो विन , स्नैक्स और लाडडर्स ,स्पीड रेस आदि
1)ड्रीम11 = फंतासी क्रिकेट
2) माय 11 सर्किल = फंतासी क्रिकेट , फंतासी फुटबॉल आदि Game है, इन सभी गेम की जानकारी इस प्रकार है :-
MPL Game
एमपीएल का नाम आप ने सुना होगा इस के १० करोड़ से ज्यादा इस्तमाल करते है इस में फैंटेसी गेम्स जैसे फैंटेसी क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल या बेसबॉल ही नहीं, बाल्की आप कार्ड गेम्स जैसे रम्मी, पोकर, कॉल ब्रेक, और कैजुअल गेम्स जैसे लूडो, सांप और सीढ़ी, कैरम, शतरंज आदि गेम है यदि आप इस साइन अप करते है तो आप को १०० रुपये मिलते है ऐसा खेलने के क लिए आप को इसे फ़ोन में डाउनलोड कर के इस में अपना खता बनाना होता है और आप गेम में जीतते है तो आप के खाते में डाल दिया जाते है इसे खले कर आप पैसे कामा सकते है |
Rummy Game
रमी एक कार्ड गेम है यह बहुत ही मनोरंजक गेम है आप अपने घर के सदस्यों के साथ भी खेल सकते आप अपने घर के सदस्यों के साथ भी खेल सकतेआप अपने घर के सदस्यों के साथ भी खेल सकते है यह दिमागी और कुशल गेम है आपको अपने पत्तों के साथ विरोधी खिलाड़ी के पत्तो पर भी नज़र रखनी होती है। इस में ३ से ६ खिलाड़ी होते है यह एक टेबल पर खेला जाता है आपने कार्ड को सभी खिलाड़ियों से पहले एक सुनिश्चित करने वाला होता हैआप कार्ड को दिखाकर खेल जीता जाता है बहुत सी कंपनियां रम्मी गेम को खिलाती है रम्मी गेम को खेलने का नियम एक ही होता है यह बातें उन कंपनियों पर निर्भर करती है किस तरह से रम्मी गेम को खिलाती है खेलने वाले को क्या फायदा होता है
रम्मी गेम को खेलने की जरूरी बातें इस प्रकार है इस गेम में बिल्कुल मैं तो आपको पहले इस गेम को अच्छे से खेलना सीखना होगा तभी आपको इस गेम को खेल पाओगे इस गेम को सीखने से पहले आपको कुछ चीजों को अच्छी तरह से समझ लेना है आप इन चीजों को नहीं जानते हैं तो आप कभी भी यह गेम नहीं खेल पाओगे उन चीजों के बारे में आपको बताते हैं हम सभी जानते हैं कि कार्ड के 13 पदों का क्रम कुछ इस तरह होता है जैसे 1,2,3,4,5,6,7,8, 9,10 जैक और राजा तथा ताश के पत्तों का 52 का सेट होता है किसे कहा जाता है |
एक रानी और राजा के पेश कार्ड होते हैं एक्का का उपयोग हम एक नंबर या फिर फेस कार्ड के रूप में कर सकते हैं रमी गेम में दो और दो जोकर के साथ खेला जाता है गेम को अच्छी तरह से समझने के लिए 1st लाइफ 2nd लाइफ और सेट को समझना भी बहुत जरूरी है के बाद आप गेम को अच्छी तरह से खेल पाएंगे |
1st लाइफ
हमें किसी भी 4 कार्ड को बढ़ते क्रम में लगाना होता है जिसमें जोकर का प्रयोग नहीं होता तीन या चार कार्ड को ऐसे कर्म को ही हम फर्स्ट लाइफ या प्योर सीक्वेंस कहते हैं तभी यह कार्ड मान्य होंगे वह आपका प्योर सीक्वेंस चलाता है और लाइफ आपकी फर्स्ट नाइट होती है जैसे A,2 3,4 ,8 ,9 ,10 j,k,q इत्यादि |
2nd लाइफ
फर्स्ट लाइफ की तरह इसमें भी तीन या चार कार्ड को एक ही क्रम में लगाना होता है सभी का एक ही सूट रंग के होने चाहिए हमारी सेकंड लाइफ होती है आपके पास क्रम को पूरा करने के लिए और कोई कार्ड नहीं है उसकी जगह हम जोकर का यूज कर सकते हैं हम जोकर का यूज करते हैं 3 या 4 कार्ड का ग्रुप बनाते हैं उसका जाता है आप जो कर के बिना भी क्रम से तीन या चार कार्ड का ग्रुप बना लेते हैं इसे प्योर सीक्वेंस कहा जाता है |
आप फर्स्ट लाइफ और सेकंड वाइफ बना लेते हैं तो आपको बाकी बचे हुए कार्ड से न लाइफ का सेट बनाना होता है सेट तीन या चार कार्ड एक समान रैंक सूट होता है उदाहरण अगर आप तीन इक्के का एक ग्रुप बनाया तो यह सभी के समान सूत्र होने चाहिए जोकर रनिंग गेम में दो प्रकार के लोग होते हैं जो दूसरा पेपर जोकर जोकर जोकर की तरह दिखाई देता है जोकर बन जाते हैं |
ऑनलाइन रमी गेम प्ले पैन कार्ड के 21 और 22 के साथ खेला जाता है दो खिलाड़ी खेल करता है की पहली पारी किसकी है प्रत्येक खिलाड़ी को 13 ,13 काट दिए जाते हैं 13 बार किसी विक्रम में लगे होते हैं इन कार्ड को प्योर सीक्वेंस इन प्योर क्वार्टर में बन्ना होता है होता है इस पर क्लिक करने पर खुद एक क्रम में लग जाते हैं अगर कोई कर्म या सेट बन रहा होता है तो sort बटन पर क्लिक करने के बाद अपने आप व्यवस्थित हो जाएगा आपको गेम जीतने के लिए आपके पास प्योर सीक्वेंस होना जरूरी है खिलाड़ियों को काट काटने के बाद बची कार्ड को टेबल पर रख दिया जाता है जिसे क्लोज डेक्स कहते हैं रमी खेलते समय खिलाड़ियों को एक पैक बनाने के लिए रखे हुए कार्ड उठाना है आपके पास कार्ड की गड्डी में किसी एक को निकाल कर रखा है आपको वही कार्ड निकालना है आपको जरूरत नहीं अपने पास जरूरी कार्ड को निकाल देते हो आप की पारी समाप्त हो जाती है खिलाड़ी को एक समय सीमा के अंदर अपने कार्ड निकालना होता है ऐसा नहीं कर पाता तो उसको कुछ और समझ लिया जाता है शो करने के लिए एक लिंक पर क्लिक करें खिलाड़ियों को अपने कार्ड शो करने होते हैं |
Poker Game (पोकर)
पोकर गेम रम्मी से बिल्कुल अलग है| इसमें 5 कार्ड चूज करने होते है, जिसमें सबसे बड़ा इक्का हो | रॉयल सबसे ज्यादा मूल्य होने वाला कार्ड है उसे पोकर नियम के अनुसार माना जाता है एक ही सूट के 5 कार्ड से स्ट्रैट फ्लश बनता है आपके पास एक नंबर कार्ड है तो आप खुशनसीब है तो उसे प्रॉपर अ काइंड कहते है एक के 3 पत्ते और एक ही अंक की पर हो तो फुल हाउस कहते हैं आपके पास कार्ड एक ही सूट के हो तो उसे फ्लैश कहते हैं दो खिलाड़ी के पास तो जिस का पत्ता बडा हो वही विनर कहलाएगा | 5 कार्ड वाला हैंड जिसमें कार्ड की एक रनिंग होती सूट आवश्यक दो खिलाड़ी के पास हो स्ट्रैट हो तो जिसका पत्ता भारी हो वह विनर कहलाएगा।उसके पास गुड हैंड है|
वह अपनी मौजूदा बाज़ी की रकम को बढ़ा देता है, जिसे रैइस कहते है। मौजूदा बाज़ी की रकम बढ़े, तो वह अपने पत्ते को बोर्ड पे बिछा कर अपनी बाज़ी को बंध करता है, जिसे ‘फोल्ड’ कहते है| खिलाडी ‘फोल्ड’ इस लिए करता है की अगर वह जीते नहीं तो कम से कम बाज़ी की रकम ज्यादा ना गवाएगेम्स के रुल्स के अनुसार, दुसरे खिलाडियों को सोचने का मौका दिया जाता है अपनी बाज़ी की रकम को रैइस करे या फोल्ड करे या कॉल करे। कॉल करना यानी आखरी खिलाडी ने खेले गयी की हुई बाज़ी की बराबरी करना।
अगर कोई भी खिलाडी बाज़ी की रकम को न बढ़ाते हुए खेल को जारी रखना चाहता है, तो वह चेक करता है। वह रैइस कर सकता है। हर एक कॉल, और रैइस के एक फिक्स्ड लिमिट पहले से तय की जाती है।
Ludo (लूडो विन)
दुनिया का पोपुलर गेम, बन चुका है, हर कोई इस को खेलना पसंद करता है , यह बहुत ही लोकप्रिय क्लासिक बोर्ड पर आधारित गेम है, Free Android Games में टॉप पर है, भारतीय स्टूडियो गैमेटियन टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विकसित एक फ्री-टू-प्ले मोबाइल गेम एप्लीकेशन है, इसके लिए आप इसकी guideline, rules पढ़े हर समय केवल एक ही टुकड़ा न खेले , संख्या को सभी टुकड़ों में नहीं किया जाना चाहिए,कोई लूडो किंग को समझने का दावा नहीं कर सकता है। पासा फेंकते समय को बदलने की कोशिश करने से भी फर्क पड़ता है।,Ludo king खेलते समत green color चुने, इस रंग में six आने के chance ज्यादा होते है।जिसके ज्यादा नंबर आते है उसकी गोटी उतनी ही आगे और जल्दी center तक पहुचती है।
इसके लिए आप इसकी guideline, rules पढ़े हर समय केवल एक ही टुकड़ा न चलाएं, समय और संख्या को सभी टुकड़ों में विभाजित किया चाहिए,कोई भी लूडो किंग के एल्गोरिथ्म को समझने का दावा नहीं कर सकता है। लेकिन पासा फेंकने के समय को बदलने की कोशिश करने से भी फर्क पड़ता है।,Ludo king खेलते समत green color चुने, इस रंग में six आने के chance ज्यादा होते है।जिसके ज्यादा नंबर आते है उसकी गोटी उतनी ही आगे और जल्दी center तक पहुचती है।आपके एक साथ गोटी ले जाने पर ज्यादा नंबर 6 और 5 आयेंगे। इस से आप जीत सकते है
Dream11 (ड्रीम )
एक रणनीति-आधारित ऑनलाइन खेल है जिसमें आप वास्तविक जीवन के मैचों में खेलने वाले असली खिलाड़ियों की एक काल्पनिक टीम बना सकते हैं| लाइव गेम में सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर अंक जीतने के लिए अपनी टीम बनाएं। इस पर विभिन्न प्रकार की गेम जैसे क्रिकेट, हॉकी, फुटबॉल, बास्केटबॉल, कबड्डी जैसे खेलों में भारत में Dream11 का विज्ञापन करते हैं,इस कारण से Dream11 भारत में एक बहुत ही लोकप्रिय Fantasy गेमिंग एप्लीकेशन है.आगामी मैचों के लिए खेलने वाली दोनों टीमों को मिलाकर अपनी एक टीम बना कर जीतने पर पैसे कमा सकते हैं|
आगामी मैचों के लिए खेलने वाली दोनों टीमों को मिलाकर अपनी एक टीम बनाते हैं जीतने पर पैसे कमा सकते हैं | Dream11 एक लीगल एप्लीकेशन है ताकि इसके यूजर पूरी तरह से सुरक्षित हैं टीम बनाने के लिए आप अच्छी तरह से रिसर्च जीतने की संभावना बढ़ जाती है.
दोनों टीमों में बेस्ट खिलाड़ियों को टीम में शामिल करें, आप एक प्लेयर की फॉर्म देख सकते हैं | आपको लगता है आप एक से अधिक टीम बना सकते हैं , जीतने की संभावना बढ़ है |
माय 11 सर्किल
इन्ह दिनों My11Circle App काफ़ी पॉपुलर हैं यह एक फैंटेसी क्रिकेट हैं किसी भी क्रिकेट मैच के शरू होने से पहले अपनी टीम बनानी है, टीम जैसा खेलती है उसी अनुसार पैसे जीतने का अवसर मिलता हैं। यह कंपनी Games24*7 Pvt.ल्टड दवारा बांया गया है | अपनी टीम में उन्हें 11 खिलाड़ियों को शामिल करना होता हैं जो मैच में सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हैं।आपको पॉइंट दिए जाते हैं औऱ फिर पॉइंट के आधार पर आपको रैंक मिलता हैं उसी रैंक के अनुसार आप पैसे कमाते हैं।आपकों मैच में होने वाली प्रत्येक चीज़ जैसे कैच, रन, आउट, चौक, चक्का इत्यादि पर पॉइंट दिए जाते हैं आप सबसे अधिक पॉइंट हासिल करने में कामयाब हो जाते है आप My11Circle App जीत कर लाखों रुपये कमा सकते है।
Step-1 पहले इस एप्प को ओपन करें Register बटन पर क्लिक करें
Step-2 अपना यूजर नेम, पासवर्ड Gmail Id डालकर रजिस्टर करें।
Step-3 अब अकाउंट बनाकर तैयार हो गया |
Step-4 फेसबुक की सहायता से आप आसानी से अकाउंट बना सकते हैं।
Home tab -
आप My11Circle को खोलते है आपको मैचों की जानकारी दी जाती हैं साथ ही मैच किसी-किसी टीम का है कब है सभी जानकारी आपको देखने को मिल जाती है।
League
दूसरा ऑप्शन है आपको आने वाली क्रिकेट लीग की जानकारी दी जाती हैं उस लीग में पहला, दूसरा और तीसरे नंबर का प्राइस कितना है यह जानने को मिलता है
Refer & Earn
सबसे महत्वपूर्ण ऑप्शन हो सकता है ।अगर आपके दोस्त है क्रिकेट खेलने के शौकीन हैं इस ऐप्प के साथ जुड़कर बोनस से पैसे कमा सकते है।
Promotions
आने वाले मैचों की ही जानकारी प्रदान की जाती है है कुछ टर्म एंड कंडीशन शेयर की जाती है |
More
सबसे आखरी ऑप्शन है सबसे अधिक महत्वपूर्ण है अपन My Account,, Withdrawal , Add Cash Limit और Fantasy Point System जानकारी मिलती हैं इस ऐप इस्तेमाल करने के लिए जरूरी है।
Step-2
Cash Contest आप अपने पैसे लगा कर खेल सकते है।
Practice Contest आप फ्री में खेल सकते हैं बिना पैसा लगाये।
Private Contest आप खुद का Contest बना सकते है दूसरों साथ शेयर करके खेल सकते है।
Step-3
जिस कांटेस्ट में देखना चाहते हैं आपको कितने पैसे भाग लिए देना है देखकर उसके भाग पर क्लिक करें।
Step-4 आपको किसी रैंक पर कितने रुपये मिलेंगे इसमें कितने लोगों ने भाग लिया है।
Step-5
Join बटन पर क्लिक कर अपनी टीम बनाया आपको 100 पॉइंट मिलते है1-4 Wicket Keeper, 1-6 Batsman, 1-6 All Rounder, 1-6 Bowler और Next पर क्लिक करें।
Step-6
अपनी टीम का कप्तान वाईस-कप्तान को चुना है कप्तान के पॉइंट x २ कप्तान के पॉइंट x २ उसे चुनें।
Step-6
Content ज्वाइन करें Content Fee अकाउंट से कट जाती हैं आप मैच में भाग लेने की प्रक्रिया पूरी कर लेते है।
My11Circle App से पैसे कैसे निकाले
Step-1 इसमें More ऑप्शन पर जाने के बाद अपने My Account पर क्लिक करें
Step-2 यहाँ Withdraw Cash पर क्लिक करे इस में महत्वपूर्ण डिटेल्स डालनी है।
Step-3 अब अपने जीते हुए पैसे निकलवाना चाहते है उनको enter करे।
Step-4 आप Withdraw करने वाले पैसे आपके Account में Transfer हो जाता है।
Add Comment
General Articles
1. Reddybook: A Smart Choice For Online Betting EnthusiastsAuthor: reddy book
2. The Growth Of Herbal Hair Shampoos Manufacturers In India
Author: vishal
3. Cantata Tea & Coffee Shop
Author: Manager
4. How To Stay Calm And Focused During Exams: 5 Tips For Coping With Exam Stress
Author: adlerconway
5. Chandigarh To Delhi Taxi Booking With Ghoomo Car–24/7 Available
Author: ravina
6. Why Packaging Quality Matters More Than Ever This Year
Author: Smart Pack
7. Voyage En Inde : Guide Complet Pour Une Première Découverte
Author: niharika
8. Pandamaster: A Fun & Strategic Casino-style Game Experience
Author: Pandamaster
9. Famous Pandit In United Kingdom
Author: Astro JD Shastri
10. Best Orthopedic Hospital In Jaipur: Expert Bone & Joint Care You Can Trust
Author: niharika
11. Fintech-driven Neo And Challenger Bank Market Size And Outlook To 2035
Author: Rutuja kadam
12. Raj Public School | Shaping Bright Futures – Best School For Kids In Bhopal
Author: Raj Public School
13. Acne Chemical Peel Treatment: Benefits, Procedure & Results
Author: Mayra Singh
14. Luxury Car Rental In Gurgaon
Author: business
15. Benefits Of Using Organic Fertilizer In Gujarat Farming | Welcome Biotech
Author: WELCOME BIOTECH






