ALL >> General >> View Article
Pradhan Mantri Poshan Shakti Nirman (mid Day Meal)
हम सभी जानते है भारत एक विकासशील देश है और इसलिए सरकार देश की उन्नत्ति के लिए समय -समय पर नई योजनाए लेकर आती है और योजनाओ के तहत देश को आंतरिक रूप से मजबूत बना कर कई समस्याओ को सुलझाने की कोशिस की जाती है । इसी बीच केंद्र सरकार ने 29 sept 2021 को PM POSHAN SCHEME को launch किया जो MID-DAY-MEAL का ही बदला हुआ नाम है | यह केंद्र सरकार द्वारा संचालित की जाने वाली योजना है | इसे राज्यों के सरकारी स्कूलों पर इंप्लीमेंट किया जाएगा |
क्या है PM POSHAN SCHEME (About):-
केंद्र सरकार द्वारा ...
... 29 सितंबर 2021 को PM POSHAN SCHEME( Pradhan Mantri Poshan Shakti Nirman ) को लागू किया गया | इस योजना के तहत सरकारी और गैर सरकारी व् सहायता प्राप्त 11.20 लाख स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 1 से 8 तक 11.80 करोड़ बच्चों के अलावा प्राथमिक विद्यालयों में प्रीस्कूल या बाल वाटिका ( Play School ) के बच्चों को भी गरम पका और पोषण युक्त भोजन उपलब्ध कराने का प्रावधान है |
योजना के कुछ मुख्य पहलू :-
मिड डे मील योजना ( मध्यान्ह भोजन योजना) का पुनः नामकरण |
बाजरा और रागी जैसे मोटे अनाजों को शामिल करने की संभावना |
टोटल बजट 1.3 लाख करोड़ जो 5 साल के period में वर्ष 2021 - 2022 से लेकर 2025 - 2026 तक 11.80 crore बच्चो को cover किया जायेगा। जिसमे तक़रीबन 11.20 lakh schools को cover किया जायेगा।
मिड डे मील में चावल या गेहूं के स्थान पर बाजरा , रागी जैसे अनाजों को भी शामिल करने की बात की गई है | ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि इसमें विटामिंस की मात्रा ज्यादा होती है और तमाम ऐसे मिनरल्स होते हैं जो अच्छे पोषक आहार के रूप में गिने जाते हैं | इसके इस्तेमाल से नेत्र संबंधित रोगो, बुद्धि विकास से संबंधित रोगो को कम करने व् नहोंने में मदद मिलेगी |
पीएम पोषण योजना की विशेषताएं क्या है (Specification):-
पोषण योजना सरकारी स्कूलों में चलने वाली 26 वर्ष पुरानी मिड-डे -मिल (मध्यान भोजन योजना ) का ही बदला हुआ नाम है। इस नई योजना में बहुत से परिवर्तन किये गए है। सरकारी स्कूलों में चलने वाली भोजन योजना का सारा भार पहले केंद्र सरकार द्वारा ही उठाया जाता था लेकिन अब केंद्र सरकार ने 54 हजार करोड़ सेंट्रल गवर्नमेंट के दवारा (financial outlay of Rs. 54 thousand crore from central government) और राज्य 31,733.17 करोड़ सरकार और केंद्र शासित राज्य (financial outlay of Rs. 31,733.17 crore states and UT) दोनों सरकारे मिलकर यह भार उठाएंगी |
1. Tithi bhojan (वह भोजन जो किसी व्यक्ति विशेष ,संस्था या समुदाय के किसी व्यक्ति ,शादी, त्यौहार या किसी ख़ास मोके पर सरकारी स्कूल के बच्चो को करवाया जाता है )
2. School nutrition gardens ( स्कूलों के अंदर plants लगवाए जा रहे है जिससे खाने की आवयश्क सामगिरि उपलब्ध हो सके )
3. Vocal for local (FOS & women SHGs be involved locally grown traditional food items to be used )
4. Supplementary nutrition (in districts with hush anemia)
5. Cooking competition (अच्छा भोजन बनाने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा )
6. Social audit (शहर या संस्था के लोग स्कूलों में जाकर भोजन को check कर सकते है )
इस योजना में शामिल किये गए है | जिससे इस योजना का लाभ सभी बच्चो को मिल सके और उन्हें शारीरिक जरूरत के अनुसार संतुलित भोजन मिल सके |
मध्यान भोजन का उद्देश्य :-
स्कूलों में छात्रों को निशुल्क भोजन प्रदान करना और बच्चो की भूख को शांत करना है। इससे गरीब बच्चो को पोस्टिक भोजन मिलता है जिससे उन्हें पढ़ाई पर बेहतर ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलती है। इससे कुपोष्ण और भुखमरी को कम करने में मदद मिलेगी बच्चो के स्कूल में प्रतिदिन आने से बाल मजदूरी को भी कम किया जा सकेगा और शिक्षा का गिरता हुआ स्तर को भी दूर किया जा सकेगा |
योजना के तहत पोषण और खाद्यय मानदण्ड -
s.no.
Items
Primary
Upper primary
A. Nutrition norm per child per day
1.
calorie
450
700
2.
Protein
12gms
20gms
B. Food norms per child per day
1.
Food grains
100gms
150gms
2.
Pulses
20gms
30gms
3.
Vegetables
50gms
75gms
4.
Oil & fat
5gms
7.5gms
5.
Salt & condiments
As per need
As per need
PM पोषण योजना का मुख्य लक्ष्य :-
इस योजना का लक्ष्य 0-6 वर्ष के बच्चे ,किशोरियों ,गर्भवती महिलाओ और स्तन पान करने वाली महिलाओ के पोषण स्तर में सुधर लाना है | इस योजना से देश में भुखमरी और अशिक्षित बच्चों में कमी लाना है |कुपोषित बच्चों के स्तर में सुधार लाना |
FAQ (People Also ask ):-
1. प्रधानमंत्री पोषण योजना कब शुरू हुई?
केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना 2023 में शुरू की गई है और इसके तहत 5 वर्ष तक देश के करोड़ों बच्चों को मुफ्त भोजन दिया जाएगा |
2. पीएम पोषण योजना कब तक के लिए लागु किया गया है?
पीएम पोषण योजना 5 वर्षो (2021-2022 ,2025-2026) के लिए चलाई गयी है | योजना का उद्देश्य देश के गरीब परिवार के नवजात बच्चे से लेकर 6 वर्ष की आयु तक का कुपोषण अभियान के तहत विशेष ध्यान रखा जाएगा |
3. पीएम पोषण योजना क्या है?
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सरकारी और गैर सरकारी व् सहायता प्राप्त स्कूलों में गर्म पका हुआ भोजन उपलब्ध कराने हेतु “प्रधानमंत्रीपोषण योजना” को मंजूरी दी है यह योजना स्कूलों में MDM ( मेड डे मिल ) योजना के मौजूदा राष्ट्रीय कार्यक्रम का स्थान लेगी इसे 5 वर्ष की शुरुआती अवधि के लिए लांच किया गया है|
4. पोषण 2.0 योजना क्या है?
मिशन पोषण 2.0 एक एकीकृत पोषण समर्थन कार्यक्रम है यह बच्चों, किशोरियों, गर्भवती महिलाओं और दुग्धपान कराने वाली माताओं में कुपोषण की चुनौती का समाधान करता है इसके लिए पोषक तत्व और उनकी आपूर्ति की एक पहल की गयी है |
5. राष्ट्रीय पोषण मिशन की शुरुवात कब की गई?
8 मार्च 2018 को सरकार द्वारा पोषण अभियान( राष्ट्रीय पोषण मिशन) शुरू किया गया था |
6. पीएम पोषण योजना शिक्षा में समानता लाने में कैसे मदद करती है?
सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले अधिकतर बच्चे गरीब परिवारों से संबंध रखते हैं जिसके कारण अधिकतर बच्चों को शारीरिक और मानसिक विकास नहीं हो पाता है इसलिए सरकार ने स्कूलों में पौष्टिक भोजन देने का निर्णय लिया गया जिससे बच्चे का बौद्धिक व् मानसिक रूप से विकास हो सके और शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने में मदद मिल सके |
7. PM पोषण योजना के तहत छात्रों को क्या निशुल्क प्रदान किया जाता है?
योजना के तहत सरकारी और गैर सरकारी व् सहायता प्राप्त विद्यालयों में छात्रों को निशुल्क पौष्टिक पका हुआ भोजन प्रदान किया जाता है|
8. PM पोषण योजना का उद्देश्य क्या है?
पोषण योजना का उद्देश्य देशभर के बच्चों तक पर्याप्त और पोषक भोजन पहुंचाना है |
9. MDM ( मेड डे मिल ) योजना के क्या फायदे हैं?
1. बच्चों की भूख को शांत करता है |
2. पौष्टिक भोजन की आपूर्ति करता है जिससे पढ़ाई पर बेहतर ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलती है |
3. शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने में मदद मिलती है |
10. सबसे पहले Mid-Day-Meal योजना कँहा आई थी ?
राज्यों में सबसे पहले मिड-डे-मील तमिलनाडु (1961) में शुरू किया गया था |
11. मिड -डे-मील (मध्यान भोजन )योजना कब शुरू की गयी ?
भारत सरकार ने केंद्र प्रायोजित मध्यान भोजन (MDM) को देश भर में 15 अगस्त 1995 को लागु किया |
12. मैं अपना मोबाईल नंबर PM पोषण योजना में कैसे रजिस्टर कर सकता /सकती हूँ ?
पीएम पोषण योजना में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए आपका मोबाइल नंबर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा एकत्रित किया जाना चाहिए और राज्य पीएम पोषण एमआईएस पोर्टल में दर्ज किया जाना चाहिए| अपना मोबाइल नंबर सत्यापित और इस कार्य करने के लिए, कृपया निर्धारित प्रारूप में SMS भेजें |
Add Comment
General Articles
1. Reddybook: A Smart Choice For Online Betting EnthusiastsAuthor: reddy book
2. The Growth Of Herbal Hair Shampoos Manufacturers In India
Author: vishal
3. Cantata Tea & Coffee Shop
Author: Manager
4. How To Stay Calm And Focused During Exams: 5 Tips For Coping With Exam Stress
Author: adlerconway
5. Chandigarh To Delhi Taxi Booking With Ghoomo Car–24/7 Available
Author: ravina
6. Why Packaging Quality Matters More Than Ever This Year
Author: Smart Pack
7. Voyage En Inde : Guide Complet Pour Une Première Découverte
Author: niharika
8. Pandamaster: A Fun & Strategic Casino-style Game Experience
Author: Pandamaster
9. Famous Pandit In United Kingdom
Author: Astro JD Shastri
10. Best Orthopedic Hospital In Jaipur: Expert Bone & Joint Care You Can Trust
Author: niharika
11. Fintech-driven Neo And Challenger Bank Market Size And Outlook To 2035
Author: Rutuja kadam
12. Raj Public School | Shaping Bright Futures – Best School For Kids In Bhopal
Author: Raj Public School
13. Acne Chemical Peel Treatment: Benefits, Procedure & Results
Author: Mayra Singh
14. Luxury Car Rental In Gurgaon
Author: business
15. Benefits Of Using Organic Fertilizer In Gujarat Farming | Welcome Biotech
Author: WELCOME BIOTECH






