ALL >> Others >> View Article
Crimetak

CRIMETAK
एक शख्स जो प्लेन को हाईजैक करता है,और प्लेन के बदले मे फिर वो पैसे वसूलता है। फिर वो पैसे लेकर गायब हो जाता है, और किसी के हाथ नहीं आता। अब उसे ज़मीन निगल गयी या आसमान खा गया ये ऐसी ही कहानी है।
25 नवंम्बर को अमेरिका में थैंक्सगिविंग डे मनाया जाता है, और ये कहानी 24 नवम्बर की है। अमेरिका में एक Oregon State है। Oregon में एक शहर है जिसका नाम Portland है। ये कहानी Portland से ही शुरू होती है। Portland इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक शख्स पहुँचता है। दोपहर का वक्त था क्योंकि अगले ...
... दिन थैंक्सगिविंग डे था तो तो ज्यादातर लोग पहले ही घर पर आ चुके थे। इस लिए यह एयरपोर्ट भी खाली था। जिस तरह से सभी एयरपोर्ट पर अलग-अलग Airline होती है। उसी तरह वहाँ पर भी नार्थ वेस्ट एयरलाइन का काउंटर था।
वो नार्थ वेस्ट एयरलाइन के काउंटर पर जाता है। और एक टिकट किसी दूसरे शहर की बुक करा लेता है। इस शख्स की उम्र करीब 40-45 साल थी। टिकट लेने के बाद ये प्लेन में सवार हो जाता है। इत्तेफाक से इसकी सीट प्लेन में सबसे सबसे पीछे की तरफ थी। पिछले दरवाजा वही पर था। शायद उसे ऐसी ही सीट की तलाश थी।
CRIMETAK
वह एक attendant को अपनी तरफ इशारा करके बुलाता है और उस Attendant का नाम फ्लोरेंस था । उसको बुला कर वह उसे एक पर्ची देता है पर बोलता कुछ नहीं फ्लोरेंस को लगा कि शायद यह कोई आवारा है और अपना फोन नंबर दे रहा है और फ्लोरेंस ने कोई इंटरेस्ट नहीं लिया और उस पर्चे को अपने बैग में रख लिया । इसने देखा कि उस फ्लोरेंस ने उसे पढ़ा नहीं तो थोड़ी देर के बाद उसे फिर बुलाता है और फिर उससे कहता है अगर आपने वह पर्ची पढ़ ली तो ठीक नहीं तो मैं बता देता हूं कि मेरे पास एक बम है और मैं उसका इस्तेमाल कर सकता हूं अब जैसे ही यह बात सुनती है जाहिर सी बात है वह घबरा जाती है क्योंकि प्लेन काफी सीट खाली थी क्योंकि इसमें कुल 34 मुसाफिर थे ।
लगभग उसमें डेढ़ सौ पैसेंजर बैठ सकते थे जब वो घबरा जाती है ।
उसके बाद वह उसको बैठाता है और एक दूसरा खत निकालता है अब वह दूसरी पर्ची उसको देता है सभी कुछ कैपिटल लेटर में लिखा हुआ था यह टाइप किया हुआ था और उसमें से दो लाइन लिखी हुई थी कि मैं इसका इस्तेमाल कर सकता हूं अब जाहिर सी बात है फ्लोरेंस पढ़ने के बाद घबरा जाती है और पसीने पसीने हो जाती है और उससे कहता है कि तुमने यह लेटर पढ़ लिया है । अब तुम मेरे कब्जे में हो और यह प्लेन हाईजैक हो चुका है । इसके बाद यकीन दिलाने के लिए वह कहता है। बैठो मैं तुम्हें कुछ दिखाता हूं वह जो यह बड़ा बैग लेकर चढ़ा था जाहिर सी बात है ज्यादातर लोग बैग ऊपर पर रख देते हैं पर इसने बैग को ऊपर नहीं रखा था । अपने ही पास रखा था और बराबर की खाली सीट पर रख दिया था । वह बैग उठाता है और उसे खोलकर फ्लोरेंस को दिखाता है । उसे देखकर फ्लोरेंस घबरा जाती है उसके अंदर काफी वायर और सिलेंडर टाइप का कुछ रखा हुआ था । वह बम जैसा ही दिख रहा था अब फ्लोरेंस को यकीन हो जाता है ।
More information:- https://www.crimetak.info/
Add Comment
Others Articles
1. What Is Halal Real Estate Investment In The Usa? | Complete GuideAuthor: Marketer
2. How Layer 2 Blockchains Are Transforming Startups?
Author: Lyra Bennett
3. Mold Remediation: What You Need To Know Now For Your Health And Safety
Author: Bryson Kaleb
4. Sunroom Temperature Control: How To Heat And Cool Efficiently
Author: Custom Filters Direct
5. Rta Fine Check: Complete Guide To Checking Traffic Fines In Dubai
Author: Ahad
6. Broadband Connection In Tiruppur | Internet Connection In Tiruppur | Sathya Fibernet
Author: Sathya Fibernet
7. Internet Connection In Tenkasi | Wifi Connection In Tenkasi | Sathya Fibernet
Author: Sathya Fibernet
8. How Do You Choose The Right Clinic For Dental Implant Treatment?
Author: regatta
9. Smart Industrial Solutions For Cleaning, Marking, And Engraving
Author: printandlaser
10. Interim It Directors: Technology Leadership Without Long-term Commitment
Author: cluboneair
11. Residential Solar System Maintenance And Lifespan Guide
Author: 3P Solar
12. Protest Your Property Taxes With O'connor
Author: O'Connor
13. Why Businesses Fail With Seo Freelancers—and How To Fix The Working Relationship
Author: Freelancerforseo
14. Why The Floor Is Becoming The Most Thoughtful Design Choice In Modern Homes
Author: luxurifyhome
15. What Does A Debt Settlement Attorney Do And When Should You Hire One?
Author: Recovery Law Group






